17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जश्न-ए-जीत, अमरीकी ओपन जीत कर स्टीफेंस ने रचा ये इतिहास   

साल के चौथे ग्रैंडस्लैम को जीत कर अमरीकी टेनिस खिलाड़ी स्टीफेंस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

2 min read
Google source verification
us open

गैरवरीय प्राप्त विजेता स्लोन अमरीकी ओपन की पांचवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने गैरवरीय होने के बाद भी कोई अहम ख़िताब हासिल किया। बता दें कि अभी स्लोएने की रैंकिंग 99 है।

us open

6 सप्ताह पहले थी 957 रैंकिंग लंबे समय से टेनिस नहीं खेल पाने के कारण स्टीफेंस की रैंकिंग काफी नीचे चली गई थी। 6 सप्ताह पहले स्टीफेंस की रैंकिंग 957 थी।

us open

6 सप्ताह पहले थी 957 रैंकिंग लंबे समय से टेनिस नहीं खेल पाने के कारण स्टीफेंस की रैंकिंग काफी नीचे चली गई थी। 6 सप्ताह पहले स्टीफेंस की रैंकिंग 957 थी।

us open

सेमीफाइनल में किया था बड़ा उलटफेर स्टीफेंस ने अमरीकी ओपन के सेमीफाइनल में जबर्दस्त उलटफेर किया था। स्टीफेंस ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को 6-1, 0-6, 7-5 से शिकस्त दी।

us open

कोर्ट में भले ही स्टीफेंस और कीच ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया। लेकिन वास्तविक जीवन में दोनों करीबी दोस्त हैं। फेडरेशन कप में दोनों साथ-साथ खेलती हैं। इस साल अमरीकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची चारों खिलाड़ी अमरीकी हैं। दिग्गज वीनस विलियम्स, चैपिंयन बनी स्लोएने स्टीफेंस, उपविजेता रही मेडिसन कीज और कोको वांडेवेगे इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार महिला खिलाड़ी रही।