
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस आज खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर दे रही हैं। वहीं इन दिनों साउथ की एक एक्ट्रेस अन्नु एमानुएल अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में बनी हुई है।

महज 21 साल की अन्नु भारत नहीं बल्कि अमेरिका की रहने वाली हैं। अमेरिका के टेक्सास में पली बड़ी हैं। अन्नु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुंदरता से तहलका मचा रखा है।

अन्नु ने बचपन में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा दिया था। फिलहाल वह बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में नजर आ रही हैं। वह तेलुगू, मलयालम और तमिल में अबतक 8 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अन्नु ने साल 2011 में मलयालम फिल्म 'स्वप्ना संचारी' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी।

इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इस साल अन्नु की दो तेलुगू फिल्में 'शेलजा रेड़्डी अलेडू' और 'अमर अकबर एंथनी' रिलीज होंगी।