26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का मनाया जन्मदिन, जिलेभर में हुए आयोजनों की देखे तस्वीरें…

टोंक: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का मनाया जन्मदिन, जिलेभर में हुए आयोजनों की देखे तस्वीरें...  

4 min read
Google source verification
congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

पायलट के जन्मदिन पर सऊद सईदी, नगर परिषद सभापति अली अहमद, लक्ष्मण गाता, दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, शैलेंद्र शर्मा, टोंक ब्लॉक देहात अध्यक्ष राम सिंह मुकुल, रामलाल संडीला, पार्षद रामदेव गुर्जर, टोंक ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, जिला सचिव मोहन लाल मीणा, रूपनारायण जाट, हंसराज गाता, सतवीर गुर्जर, यूसुफ यूनिवर्सल आदि ने केक काट कर जश्न मनाया

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

बाल सुधार गृह में निराश्रित बच्चों को फल-बिस्किट बांटे गए। सआदत अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

पासलट के जनमदिन पर कांगे्रस नेताओं ने गांधी गौशाला टोंक में गायों को हरा चारा डाला कर पायलट के लम्बी उम्र की कामना की।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

वहीं जिले के बरोनी, निवाई, पीपलू, मालपुरा, चौसला व देवली में महारक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

शहर के समीप सोहेला गांव में कांग्रेस कार्याकत्ताओं द्वारा पौधा रोपण किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

पीपलू(रा.क.). कस्बे के सेवानंद कॉलेज में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

देवली. क्षेत्रीय विधायक हरीशचंद्र मीना की अगुवाई में शुरू हुए रक्तदान शिविर में 230 लोगों ने रक्तदान किया। उधर, कोटा रोड स्थित रंगमहल में पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह शक्तावत, कुंचलवाड़ा सरपंच छोटूलाल, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज मीणा सहित ने 43 बोरी गेहंू व 4 हजार 300 मास्क बांटे। साथ ही 43 किलो वजनी केक काटकर पायलट का जन्मदिन मनाया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

निवाई. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर सोमवार को पूर्व विधायक कमल बैरवा, निवर्तमान प्रधान चन्द्रकला गुर्जर व श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कांग्रेस नेता मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में 314 युवाओं द्वारा रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस पर सोमवार को मातृ-शिशु चिकित्सालय व बस स्टैण्ड स्थित इंदिरा रसोई में जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

पायलट के जन्मदिन पर जिले में लगे रक्तदान शिविर में कुल 1039 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया। इसमें निवाई में 314, पीपलू में 108, मालपुरा में 236, बरोनी टोंक में 151 तथा देवली में 230 यूनिट रक्तदान किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

इसी प्रकार रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने समर्थकों एंव कार्यकर्ताओं के साथ छावनी क्षेत्र में अकबर पायलट के जन्मदिन पर केक काट कर जश्न मनाया 

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

मालपुरा. शहर में मालपुरा शहर एवं चौसला ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में 239 यूनिट रक्तदान किया गया।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

दूनी. पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर देवली में आयोजित शिविर में शिरकत करने गए विधायक हरीशचंद्र मीणा के साथ सोमवार दूनी सरपंच रामअवतार बलाई सहित एक दर्जन से अधिक युवा रक्तदान करने पहुंचे।

congress-workers-celebrated-birthday-of-sachin-pilot

जिला सरपंच संघ अध्यक्ष व ग्राम पंचायत भरनी सरपंच मुकेश मीना ने खेडेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में अशोक का वृक्ष लगाकर पायलट का जन्मदिन मनाया। मीना ने कहा कि हमें परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन कम से कम एक पेड़ लगाकर मनाना चाहिए।