27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

photo: मौसम में बदलाव: अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की कतार…देखे तस्वीरें

सर्दी का मौसम लगभग जाने को है। तापमान में लगातार हो रहे बदलाव के कारण मौसम में भी परिवर्तन आ रहा है। सआदत अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में बढऩे लगी है।

2 min read
Google source verification
line-of-patients-growing-in-hospital

सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी वायरल के मरीज देखे जा रहे हैं। चिकित्सकों के नुसार  अस्पतालों में वायरल बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, गला दर्द जैसी बीमारियों के मरीजों की भीड़ आ रही हैं। पर्ची कांउटर से लेकर परामर्श, जांच व दवा के लिए लोगों मरीजों व परिजनों की भीड़ लगने लगी है। सआदत अस्पताल में रोजाना ओपीडी का आंकडा भी बढऩे लगा है। यहां पर पिछले दस दिनों से प्रतिदिन 1500 से 1700 मरीज उपचार के लिए आ रहे है।

line-of-patients-growing-in-hospital

सआदत अस्पताल में रोजाना ओपीडी का आंकडा भी बढऩे लगा है। यहां पर पिछले दस दिनों से प्रतिदिन 1500 से 1700 मरीज उपचार के लिए आ रहे है।

line-of-patients-growing-in-hospital

सआदत अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में बढऩे लगी है। पर्ची कांउटर से लेकर परामर्श, जांच व दवा के लिए लोगों मरीजों व परिजनों की भीड़ लगने लगी है।

line-of-patients-growing-in-hospital

इसी प्रकार प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की 800 से 900 जांचे प्रयोगशाला में की जा रही है। चिकित्सक इन मरीजों व उनके परिजनों को खानपान सहित अन्य कार्यो में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।