5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद हॅाट अंदाज में दिखीं अनुष्का सेन, कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी

अनुष्का सेन हमेशा बोल्ड लुक्स को लेकर पहचानी जाती हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्लिट ड्रेस में तस्वीरें अपलोड की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 22, 2023

gwgwr.jpg

बालवीर फेम अनुष्का सेन हमेशा बोल्ड लुक्स को लेकर पहचानी जाती हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्लिट ड्रेस में तस्वीरें अपलोड की।  

screenshot_2023-02-22_162750.jpg

एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो वो फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगती हैं।

screenshot_2023-02-22_162828.jpg

इन तस्वीरों में अनुष्का बेहद हॅाट नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने पेंसिल हील पहनी है, साथ ही हाथ में डियोर का बैग कैरी किया है।

screenshot_2023-02-22_162844.jpg

ओपन हेयर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

screenshot_2023-02-22_162908.jpg

अनुष्का सेन को अपनी इन तस्वीरों को शेयर किए कुछ ही घंटे हुए हैं। अब तक 3 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक कर दिया है।

screenshot_2023-02-22_162924.jpg

कुछ लोगों उनकी तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा खूबसूरत तो वहीं दूसरे ने लिखा- हॅाट।

screenshot_2023-02-22_162942.jpg

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अनुष्का रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आई थीं। इस शो में वह बेहद पॅापुलर हुईं।

screenshot_2023-02-22_162959.jpg

खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस एक कोरियन शो में भी नजर आने वाली हैं।