
एकता कपूर के आने वाले टीवी शो 'नागिन-3' में रजत टोकस की एंट्री हो गई है। हाल में उनका पहला पोस्टर जारी हुआ है।

नागिन के पहले सीक्वल में रजत ने इच्छाधारी नेवले का किरदार अदा किया था।

इस सीजन वह नाग राज के किरदार में दिखाई देंगे।

एब्स और टोन्ड मसल्स में यकीनन रजत काफी हॅाट नजर आ रहे हैं।

फ्रेंच-कट दाढ़ी और इस हेयरस्टाइल के साथ उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।