
Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में इस्लाम धर्म अपना लेने की बात कही थी। अब एक्ट्रेस उमराह करने के लिए सउदी अरब गई हैं। जहां से उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं।

राखी ने मक्का और मदीना शहरों की मस्जिदों और काबा से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें को उमराह करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में राखी के साथ वाहिद अली खान और उनकी पत्नी शाइस्ता भी दिख रही हैं।

राखी ने काबा के अलावा मस्जिद अल हरम और दूसरी ऐसी जगहों को भी देखा है। जिनका इस्लामी इतिहास में बहुत महत्व है। एक वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने अल्लाह से सभी के लिए दुआ मांगी। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि अल्लाह ने मुझे अपने घर में बुलाया।

राखी सावंत को फिल्म इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है। वो अक्सर ही अपने बयानों और ड्रेस के लिए चर्चा में रहती हैं। हालांकि अब उनका एकदम अलग रूप दिख रहा है।

राखी सावंत हाल ही में पति आदिल दुर्रानी के साथ विवाद के लिए चर्चा में आई थीं। दोनों ओर से कई आरोप-प्रत्यारोप एक-दूसरे पर लगाए गए हैं।