25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सीरीयल ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में आया नया मोड़, जय फंसे एक और मुसीबत में

टीवी शो 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' में जय का किरदार निभा रहे हुसैन कुजेरवाला एक और मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 22, 2018

sajan re jhoot mat bolo

टीवी शो 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' में जय का किरदार निभा रहे हुसैन कुजेरवाला एक और मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। इस शो पिछले कुछ एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ड्रामा देखने को मिला है, ऐसा पता चला है कि चोपड़ा परिवार के घर में रह रहा, विजय (अभय प्रताप सिंह) दरअसल एक चोर है।

sajan re jhoot mat bolo

जिसके बारे में परिवार के लोगों को लगा था कि वह जय का भाई है। वहीं, दूसरी तरफ परिवार की अमीरी देखकर, वह चोर घर पर ही रुकने और जय अपने ससुराल वालों से जो झूठ बोल रहा है, उसका फायदा उठाने का फैसला करता है।

sajan re jhoot mat bolo

सच जानकर और चोर के दुष्ट इरादों को समझकर, जय (हुसैन कुजेरवाला) अपने परिवार के साथ उस चोर को घर से बाहर निकालने की योजना बनाता है।

sajan re jhoot mat bolo

लेकिन बहुत बुरी तरह हार जाता है। क्या जय का परिवार घर में घुस आए उस चोर को बाहर निकालने में कामयाब होगा? या फिर यह जय के सपनों की दुनिया में मुसीबतों का एक और दौर शुरू हो चुका है?