
टीवी के राम के नाम से मशहूर गुरमीत चौधरी की मुलाकात हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से हुई। इस खूबसूरत पल की कई फोटोज गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

शाहरुख संग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं गुरमीत चौधरी।

गुरमीत ने शाहरुख खान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ये दिन वास्तव में स्पेशल है। जो कोई भी मुझे जानता है उसे ये पता है कि शाहरुख खान सर मेरे हीरो हैं। एक लेजेंड जिन्हें मैं अपनी इंस्पिरेशन मानता हूं। जो आप हैं वो होने के लिए शुक्रिया।'

इस दौरान शाहरुख खान ब्राउन जैकेट, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं।