22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit in Varanasi: मां गंगा आरती देख निहाल हुए जी20 डेलीगेट्स, गंगा विलास क्रूज में की सवारी

G20 Summit in Varanasi: धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
img-20230611-wa0338.jpg

वाराणसी में बड़े धूमधाम के साथ रविवार यानि 11 जून से G20 सम्मेलन शुरू हो गया है। इसके तहत रविवार दोपहर करीब तीन बजे 20 देशों का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी पहुंचा।

magangaaarti.jpg

धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

g20varanasi.jpg

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे।

g20news.jpg

डेलीगेट्स का स्वागत वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा तट पर किया गया। वही हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए आयोजको ने मां गंगा की महाआरती की शुरुआत करवाई।

Vnsg20news.jpg

मां गंगा की महाआरती को देव दीपावली के तर्ज पर 9 अर्चक और 18 देव कन्याओं ने सम्पन्न करवाया।

वही महाआरती में काशी में होने वाली देव दीपावली पर्व की झलक देखने को मिली। घाटों को रंग -बिरंगे लाइट और फूलों के साथ दीपों से सजाया गया था। भव्य आरती देख डेलीगेट्स अभिभूत हो गए।

G20photos.jpg

धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

img-20230611-wa0342.jpg

महाआरती में दिखी देव दीपावली की झलक, G-20 देशों के डेलीगेट्स के लिए रविवार को गंगा सेवा निधि  ने  दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया।