
काशी में मंगलवार सुबह हॉट एयर बैलून शो और बोट फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है।

रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलूंस वाराणसी से चंदौली के बीच पूरा आसमान में छाया रहा।

पर्यटक को 500 रुपए में पूरे 45 मिनट तक हॉट एयर बैलून राइड कराया जा रहा है।

17 जनवरी से 20 जनवरी तक 4 दिवसीय एयर बैलूंस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।

हॉट एयर बैलूंस ने 1500 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी।