17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें होंगे कई तरह के फूल लेकिन इस फूल की खासियत कर देगी आपको हैरान, देखिए फोटो

ये फूल सबसे अलग है क्योंकि ये पानी के संपर्क में आते ही पारदर्शी हो जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 18, 2019

skeleton flower

इस फूल का नाम है डिपहिन्लेया ग्रे। ये फूल दिखने में जरूर बाकी फूलों की तरह है, लेकिन इसमें एक अलग तरह की खूबी है।

skeleton flower

इस फूल और पानी का एक अलग ही रिश्ता है क्योंकि पानी इसको नया रूप देता है।

skeleton flower

दरअसल, जैसे ही ये फूल पानी के संपर्क में आता है वैसे ही ये पारदर्शी हो जाता है। बिल्कुल जैसे क्रिस्टल का बना हो।

skeleton flower

ऐसा फूल की पंखुड़ियों में ढीली कोशिका संरचना के कारण होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पखुड़ियों पर पानी की बूंदें पड़ती हैं तो ये एक वाटर इंटरफेस बनाता है। ऐसे में रोशनी इस फूल के आर-पार हो जाती है।

skeleton flower

ये फूल जापान के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है और लोग इसे स्केलेटन फ्लावर भी कहते हैं।