केदारनाथ मंदिर की रखवाली का रहस्य और ज्योतिर्लिंग की पूजा से पहले होती है इनकी पूजा
भोपालPublished: May 08, 2020 05:03:06 pm
तीर्थ यात्रा पूर्ण करने के लिए इनके दर्शन हैं जरूरी...


Protector of kedarnath temple and Kshetrapala Devta
सनतान धर्म के प्रमुख धामों व 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ हिंदुओं में एक विशेष दर्जा रखता है। वहीं हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, देश में जहां-जहां भगवान शिव या देवी के सिद्ध मंदिर हैं, वहां-वहां भैरवजी के मंदिर भी हैं और इन मंदिरों के दर्शन किए बिना भगवान शिव व देवी मां दोनों के दर्शन करना अधूरा माना जाता है।