
Pilibhit Plantation
पीलीभीत। जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक गांधी सभागार में ली। बैठक में उन्होनें वर्ष 2019 में वृक्षारोपण के कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन से प्राप्त वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इस बार जनपद को 24 लाख 64 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य मिला हैं। जिसे जिले के 23 विभागों को वृहद स्तर पर जाकर वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करना हैं। उन्होनें सभी विभागों को निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर तक वृक्षारोपण से सम्बन्धित स्थान का चयन कर लिया जाये, जिन विभागों के पास अपनी भूमि नहीं हैं वो सम्बंधित तहसीलदार से इस सम्बन्ध में वार्ता कर भूमि सुनिश्चित कर लें, शिक्षा विभाग वृक्षारोपण का कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों के परिसर में कराएंगे भूमि नहीं होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान से वार्ता कर ग्राम समाज की भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य होगा।
15 अगस्त को लगेगें 24 लाख वृक्ष
जिलाधिकारी ने बैठक में वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग व जिला उद्यान विभाग को विशेष निर्देश देते हुये कहा हैं कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर वृक्षों की मांग के अनुरूप नर्सरी तैयार की जाये तथा वन विभाग द्वारा पंजीकृत पौधशालाओं में भी नर्सरी की पर्याप्त उपलब्धता डीएफओ सामाजिक वनिकी को दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियों अभी से प्रारम्भ कर दी जाये, जिससे 15 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। जिन विभागों में बजट की उपलब्धता नहीं हैं तो इस सम्बन्ध में पत्राचार कर बजट की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।
प्रमुखतः से यह विभाग होगें शामिल
इस कार्यक्रम में डी0आर0डी0ए0, मनरेगा, शिक्षा विभाग, सिंचाई, विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, जैसे विभागों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, निदेशक सामाजिक वनिकी संजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
24 Oct 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
