18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली हाथियों ने ली शख्स की जान, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत

पिछले दिनों नेपाल से घुस आये हाथियों का झुण्ड क्षेत्र मे तबाही मचाये हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कों इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है मगर वह हथियों पर आज तक अंकुश नही लगा पाया है।

3 min read
Google source verification
,

भीषण रोड एक्सीडेंट मे युवक की दर्दनाक मौत,

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सोमवार सुबह खेत पहुंचे परिजनों को किसान का शव पड़ा मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हाथी के हमले मे बुजुर्ग किसान की मौत हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पिछले दिनों नेपाल से घुस आये हाथियों का झुण्ड क्षेत्र मे तबाही मचाये हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कों इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है मगर वह हथियों पर आज तक अंकुश नही लगा पाया है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के चलतुआ गांव निवासी किसान गोपी (60) खेत पर बनी झोपड़ी में फसल की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन की भांति रविवार रात खाना खाने के बाद खेत पर चले गए। रात के अंधेरे में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान पर हमला बोल दिया। किसान की हाथियों के हमले में मौत हो गयी।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि बुजुर्ग किसान गोपी ने खेत पर निगरानी के लिए जो झोपड़ी बनाई थी।

जंगली हाथियों ने उसे भी तहस नहस कर दिया और आस पास की फसलों को भी बड़ी मात्रा मे नुकसान पहुंचाया। सोमवार सुबह जब बुजुर्ग गोपी घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में खेत पर गए। पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।

बुलंदशहर में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र मे सोमवार सुबह केंटर और बाइक की भिड़ंत में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीयनगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझा कर समाप्त कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि कस्बा स्याना के ग्राम नयाबास निवासी कक्षा नौ के छात्र आरजू एवं गौरव कुमार आज सुबह करीब साढ़े सात बजे कस्बा स्याना के गढ़ स्टैंड से बाइक द्वारा स्कूल जा रहे थे कि स्याना गढ़ मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार आ रहे केंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में घायल छात्रों को ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक छात्रों की आयु 15-15 वर्ष की थी। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने स्याना गढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। जिला अधिकारी सियाणा ने बताया कि मृतकों के परिजन के लिए प्रशासन आर्थिक मदद का हर संभव प्रयास करेगा।

मिर्जापुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के नैढी कोठारी गांव के पास आज सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डामडंगंज थाना क्षेत्र के वाणीपुर निवासी श्रीकांत दुबे (53) पुत्र अमरनाथ दुबे सुबह लगभग आठ बजे मोटरसाइकिल से नैढी कठारी गांव जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पास में खड़े ट्रक के पीछे से टकरा ग‌ए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के खागापुर पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस के अनुसार मीरापुर गांव निवासी विकास (30) पुत्र रामनारायण जो एक खदान पर काम करता था। बीती रात लगभग बारह बजे खदान पर जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन चालक फरार हो गया है। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

शराब के ठेके के पास मिला अधेड़ का शव
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार सुबह शराब के ठेके के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के जोगीपुर स्थित शराब के ठेके के पास आज सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। शराब के ठेके के पास शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से किसी व्यक्ति ने मृतक की पहचान मुन्ना धीवर (54) के रूप में की। जो कन्तापुर, थाना चौरी, जनपद भदोही का निवासी है। मौत की सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जोगीपुर ठेके के पास रविवार की देर शाम शराब के नशे में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया था।

नशे में ही वह सड़क की पटरी के किनारे जमा बारिश के पानी में फिसल कर गिर गया होगा। उसका सिर गड्ढे के पानी में तथा पूरा धड़ बाहर था। आशंका जताई गई सिर पानी में डूबने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी। चौरी थानाध्यक्ष अविनाश प्रकाश राय ने बताया कि उक्त व्यक्ति रात में शराब पीकर इधर-उधर भटक रहा था। सड़क के गड्ढे में गिरने तथा पानी में दम घुटने से मौत की आशंका जतायी जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।