
UP Nikay Chunav 2023 : पीलीभीत में बुधवार शाम तहत प्रचार के लिए पहुंची BJP प्रत्याशी आस्था अग्रवाल के खिलाफ BJP बागी प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे आस्था अग्रवाल असहज नजर आईं। इस दौरान BJP बागी प्रत्याशियों के समर्थकों ने 'बाहरी भगाओ' के नारे लगाए। इससे थोड़ी देर के लिए BJP प्रत्याशी आस्था अग्रवाल असहज हो गईं। हालांकि बाद में उन्होंने उन्हें नजरअंदाज करते हुए प्रचार जारी किया।
दरअसल, पीलीभीत जिले की सबसे चर्चित नगर पालिका सीट से मिसेज इंडिया की रनर अप रहीं डॉक्टर आस्था अग्रवाल BJP उम्मीदवार हैं। बुधवार को वे घर घर पहुंचकर प्रचार कर रही थीं। इस दौरान भाजपा से बागी हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इससे वह थोड़ी देर के लिए असहज हो गईं। हालांकि बाद में उन्होंने बागी प्रत्याशियों के समर्थकों को नजरअंदाज करते हुए प्रचार में जुट गईं। हालांकि बीजेपी से बागी संगीता मौर्या सहित दो उम्मीदवारों ने आस्था अग्रवाल को समर्थन दिया है।
आस्था अग्रवाल का विपक्षियों पर हमला
दरअसल बीजेपी उम्मीदवार विपक्षियों पर अपनी नुक्कड़ सभा में जमकर बरसती नजर आईं। आस्था ने जनता को सम्बोधित करने के दौरान अपने ऊपर हुए चुनावी हमले को लेकर कहा कि पूर्व चेयरमैन विमला जायसवाल जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं को कुर्सी सत्ता की सियासत इतनी प्यारी है कि बीमार पत्नी का ख्याल किए बिना उन्हें चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दिया। जो व्यक्ति पत्नी का ख्याल नहीं कर सकता वो जनता का ख्याल क्या करेगा।
शायरना अंदाज में आस्था ने कहा कि अपने मताधिकार का सही उपयोग कर कमल खिला दो राजनीति में आगे बढ़ना है तो दिलों को जीतना सीखो, टूट गई है जो जर्जर हो गई आवाजें उनमें गूंज भरना सीखो। बढना है सियासत में अगर आगे तो जनता से किये वादों को निभाना सीखो। राज्यमंत्री सजंय सिंह गंगवार सहित जिलाध्यक्ष व बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कमल खिलाकर स्थानीय सरकार बनाने की बात कर रहा है।
Published on:
04 May 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
