
Administration
पीलीभीत। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लेकर जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र की स्थिति के बारे में जाना और कहा जिस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराया जाये।
दी गई ये जानकारी
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों ने समस्याओं को बताया कि अमरिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गड्ढे है, उन्हे मिट्टी डालकर भर दिया जाये, जिससे की कांवडियों को कोई परेशानी का सामना न करने पडे़, तहसील पूरनपुर क्षेत्र के धनाराघाट मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था व शेरपुर में पुलिस व्यवस्था कराई जाये जिससे कि कांवड यात्रा में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाये, इसके साथ ही साथ पशु पालकों के लिये निर्देशित किया कि अपने अपने जानवरों को खुले में न छोडे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
डीजे बजाना है तो लें परमीशन
जिलाधिकारी ने भगवान शिव जी की बारात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा का जो रूर्ट है उसी रूट पर यात्रा की जाये, इसके साथ ही साथ डिस्पोजल गिलास प्रयोग में न लाये जाये, स्टील के बर्तन से पानी पीने के प्रयोग में लाये जाये। सभी मन्दिर व माजिस्दों पर अपने अपने स्तर से स्वागत करें। डीजे बजाने के लिए कांवरियों के लिए क्षेत्र के उपजिलाधिकरी से परमिशन लेनी होगी।
प्लास्टिक के तिरंगे न बेचें
सभी व्यापारियों को भी निर्देशित किया कि 15 अगस्त को प्लास्टिक के तिरंगे झण्डे न बेचे जाये और न ही छात्र/छात्राओं द्वारा प्रयोग में न लाये जाये तथा 15 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा, प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने नाम से एक एक वृक्ष लगाऐं तथा उसकी देखभाल भी स्वयं करें। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा और साथ ही साथ शौचालयों का प्रयोग अवश्य करें जिससे कि हमारा जनपद स्वच्छ रहे। आयुर्वेदिक कालेज से गौरी शंकर मन्दिर तक विद्युत विभाग द्वारा लाईट के विशेष इन्तजाम किये जा चुके हैं।
दुकानें रहेंगी बंद
बैठक में पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन यात्रा मार्ग पर मीट व मछली की दुकाने बन्द रहेगी। शराब की दुकानों पर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई जायेगी, कांवड यात्रा मार्ग पर 27 मन्दिर व मास्जिद हैं, सभी मन्दिर व मास्जिद पर दोनों समुदाय के लोग आपस में सहयोग बनाये रखें जिससे की यात्रा में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाये। गौरी शंकर मन्दिर पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करी है कि सभी लोगों भाई चारे के साथ मिलजुलकर त्योहार, कांवड यात्रा मनायें।
Published on:
29 Jul 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
