
अमृतपाल सिंह
वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी सुर्खियों में हैं। बीते कई दिनों से पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में लगी हुई है। अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसी बीच पता चला है कि अमृतपाल सिंह का कनेक्शन यूपी से भी है। अमृतपाल जिस स्कॉर्पियो से फरार हुआ था, वो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के बड़ेपुरा स्थित गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की है।
स्कॉर्पियो कार उस तक पहुंची कैसे?
पुलिस ने बुधवार को जब कार बरामद की तो उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ। अमृतपाल फगवाड़ा तक स्कॉर्पियों में बैठकर आया था। उसके बाद उसने स्कॉपियों वहीं छोड़ दी और फिर यहां से वो इनोवा कार में बैठकर फरार हो गया। लोगों का सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कॉर्पियो कार उस तक पहुंची कैसे?
पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है। वहीं खुफिया एजेंसिया आशंका जता रही हैं कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग गया है। इसके बाद बीते तीन दिन से लगातार उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर पर पुलिस सख्त चेकिंग करते हुए नजर आ रही है।
अमृतपाल सरकार और पुलिस की आलोचना
इसी बीच अमृतपाल सिंह ने पुलिस से फरार होने के दौरान ही अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। वीडियो में उसने कई बातें कही, उसने पंजाब सरकार और पुलिस की आलोचना की है। साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से एक अपील भी की है।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में अमृतपाल ने कहा, ''अगर पंजाब सरकार का इरादा मुझे गिरफ्तार करने का होता तो पुलिस मेरे घर आती और मैं इसके लिए मान जाता।'' अमृतपाल ने उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने को लेकर भी पंजाब पुलिस की आलोचना की है।
Published on:
30 Mar 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
