
कब्जे की शिकायत पर सुनवाई ने होने से नाराज किसान चढ़ा पानी की टंकी पर, घंटों चला मान-मनौव्वल का दौर
पीलीभीत। पत्नी के नाम जमीन पर कब्जा न मिलने से परेशान किसान तहसील परिसर में बनी टंकी पर चढ़ गया। तहसील पूरनपुर में किसान बसीम बेग पिछले एक साल से तहसील के चक्कर काट रहा है। उसकी पत्नी के नाम खेत पर उसको कब्जा नहीं मिल पा रहा है, वहीं गांव के दूसरे लोग उसको जोत रहे हैं।
पट्टे पर मिली जमीन लेकर बसीम लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रहा है। सुनवाई न होने पर आज मजबूरी में बसीम बेग तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। एक घण्टे तक किसान टंकी पर चढ़ा रहा। तहसीलदार ने फोन पर बात करके उसकी समस्या का समाधान करने का वादा किया, उसके बाद किसान नीचे उतारा।
Published on:
15 Nov 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
