
Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पीलीभीत रेलवे स्टेशन (Pilibhit Railway Station) पर होने वाले कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16.7 करोड़ रुपये की लागत से पीलीभीत रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा। स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने सांसद वरुण गांधी का स्वागत किया।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पीलीभीत स्टेशन पर विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए आभार जताया। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि जिले के लिए मजबूत उपलब्धि है। वरुण गांधी ने कहा कि हमारा देश तेजी से तरक्की कर रहा है। पूरी दुनिया में अपी छाप छोड़ रहा है। दुनिया के 18 ऐसे देश हैं, जिनके अध्यक्ष या प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भारतीय मूल के हैं। हमारे देश में मेहनत, हिम्मत और प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है कि समाज के अंतिम व्यक्ति अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
रविवार यानी 18 फरवरी को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंतिम दिन भाषण दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया X पर शेयर किया। भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने उसे शेयर किया है। बगावत के सुर के लिए जाने जाने वाले वरुण गांधी बदले नजर आ रहे हैं।
पीलीभीत की ताजा खबरें: Pilibhit News in Hindi
वरुण गांधी ने पीएम मोदी के जिस पोस्ट को शेयर किया है उसमें लिखा है, “भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं। नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहा हूं।” हालांकि इससे पहले उन्होंने भारत रत्न दिए जाने के एलान वाले पोस्ट को भी शेयर किया था।
बीजेपी सांसद बीते लंबे वक्त से केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमले करते रहे हैं। कई सालों से उन्होंने सरकार कई योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी कांड, बेरोजगारी के मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है।इस वजह से बीते लंबे वक्त से वरुण गांधी के बीजेपी से बागी होने की अटकलें चल रही थी। कोई उनके समाजवादी पार्टी तो कोई कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जता रहा था।
Published on:
26 Feb 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
