18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MLA का आरोप- लोकतंत्र का उपहास करते हैं पीलीभीत के जिलाधिकारी

Pilibhit की बीसलपुर सीट से BJP MLA विवेक वर्मा ने जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव से डीएम की शिकायत की है।

2 min read
Google source verification
BJP MLA VIVEK KUMAR VERMA

सीएम के साथ विधायक विवेक वर्मा

पीलीभीत की बीसलपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक विवेक कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव (विधानसभा) को लिखित विशेषाधिकार हनन किए जाने संबंधी शिकायत की है। इस मामले में विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने दो सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी स्पष्टीकरण तलब किया है।

मो‌‌ल्डिंग कुर्सी पर बैठते हैं डीएम
विधायक विवेक कुमार वर्मा ने प्रमुख सचिव विधानसभा को दिए शिकायतीपत्र में कहा "मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के तहत प्रत्येक माह जनप्रतिनिधियों की समन्वय समिति की बैठक में डीएम और एसपी की उपस्थिति जरूरी है। इसमें डीएम बड़ी मोल्डिंग कुर्सी पर बैठते हैं, जबकि उनकी बगल वाली छोटी कुर्सी पर एसपी बैठते हैं। जनप्रतिनिधियों को शिकायतकर्ताओं की भांति सामने की कुर्सियों पर बैठाया जाता है। यह लोकतंत्र का उपहास है। विगत 26 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा नहीं आए। यह भी प्रोटोकाल का उल्लंधन है।"

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को सुनते ही नहीं
उन्होंने आरोप लगाया "जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विषयों को सुने बगैर ही उठकर चले जाते हैं। जनप्रतिनिधियों की ओर से गरीबों के कब्जों के विनियमितीकरण की कार्रवाई करने की मांग की गई तो डीएम ने साफ तौर पर इन्कार कर दिया। डीएम का यह आचरण पूरी तरह प्रोटोकाल का उल्लंघन है। लिहाजा नियम 67 के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए।"

विधानसभा के प्रमुख सचिव ने मामले का संज्ञान लिया
भाजपा विधायक के उक्त शिकायतीपत्र का प्रमुख सचिव विधानसभा ने संज्ञान लिया है। जिसके तहत विधानसभा सचिवालय के ‌विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने संसदीय कार्यमंत्री को प्रेषित पत्र में अवगत कराया है कि भाजपा विधायक विवेक कुमार वर्मा की ओर से विशेषाधिकार हनन की सूचना के तहत लगाए गए आरोपों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी पीलीभीत का स्पष्टीकरण दो सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी का आचरण गलत : विवेक
विधायक विवेक कुमार वर्मा का कहना है "जनप्रतिनिधियों के प्रति जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार का आचरण पूरी तरह प्रोटोकाल का उल्लंघन है। विशेषाधिकार हनन के तहत विधानसभा में यह मामला प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की गई है।"

पत्र मिलने पर जवाब दिया जाएगा : डीएम
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया "विधायक विवेक कुमार वर्मा द्वारा प्रमुख सचिव विधानसभा को शिकायतीपत्र दिए जाने तथा स्पष्टीकरण मांगने का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं है। पत्र मिलने पर नियमानुसार स्पष्टीकरण दे दिया जाएगा।"