
वरुण ने अपने बचपन की दोस्त यामिनी राय चौधरी से शादी की है
Varun Gandhi Love Story: कहते हैं अभिनेताओं की जिंदगी पूरी फिल्मी होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कुछ नेताओं की भी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। आपको बता रहे हैं पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी के जीवन के बारे में जो कुछ कम फिल्मी नहीं रही है। जब बचपन में पिता का साया सिर से उठ गया, तो राजनीति में मुकाम पाने का संघर्ष किए। वहीं वरुण की एक सफल लव स्टोरी है, जिसे हम आपके साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।
आइए जानते हैं वरुण गांधी की लव स्टोरी के बारे में
वरुण ने अपने बचपन की दोस्त यामिनी राय चौधरी से शादी की है। वाराणसी में वरुण गांधी और यामिनी राय का विवाह संपन्न हुआ था। इस समय दोनों की एक बेटी है। वरुण गांधी ने राजनीति के सफर के बीच अपना परिवार भी बसा लिया है। वरुण गांधी और यामिनी राय चौधरी का परिवार एक दूसरे के बहुत करीब था।
देखते ही देखते पहचान दोस्ती में बदल गई
दोनों परिवार का पहले एक दूसरे के घर आना जाना होता था। इसी दौरान दोनों में जान पहचान हो गई। देखते ही देखते पहचान दोस्ती में बदल गई। यामिनी के परदादा चितरंजन दास की वरुण गांधी के परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू से दोस्ती थी। इस नाते दोनों परिवार एक दूसरे के घर आते जाते रहते थे।
इस बीच वरुण गांधी और यामिनी की दोस्ती गहरी होती चली गई, लेकिन पढ़ाई के सिलसिले में दोनों में दूरियां बढ़ने लगी। किसी फिल्म के जैसे दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए। फिर सालों बाद रक्षाबंधन के दिन वरुण गांधी और यामिनी की मुलाकात दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित रामपुर हाउस में हुई।
प्यार को शादी में बदलने में वरुण की नानी का अहम रोल रहा
मुलाकात होते ही दोनों को बचपन की दोस्ती याद आ गई और रिश्ते परवान चढ़ने लगे। दोनों की दोस्ती को प्यार और प्यार को शादी में बदलने में वरुण गांधी की नानी का भी अहम रोल रहा है। वरुण गांधी की नानी जब कैंसर से पीड़ित थीं उस वक्त उनका ज्यादा समय अपनी नानी की सेवा में गुजरता था।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खुद को शरीयत से पीड़ित बताया, बोलीं- मुझे ज्यादातर मुस्लिम लोग करते हैं ट्रोल
इसी दौरान यामिनी ने वरुण को कॉफी पीने के लिए बुलाया, लेकिन वरुण ने अपनी नानी की बीमारी की बात बताई। इस पर यामिनी वरुण से मिलने नानी के घर पहुंच गईं। वहीं पर यामिनी ने कॉफी बना कर पिलाई और यह रिश्ता यहीं से और गहरा होता चला गया। यामिनी भी वरुण गांधी की नानी की देखभाल करने में हाथ बंटाने लगीं।
पहले अपना सपना पूराकरूंगा उसके बाद शादी करूंगा
साल 2008 में वरुण गांधी की नानी ने जब उनसे कहा कि वरुण अब तुम शादी कर लो, उस पर वरुण गांधी ने कहा कि पहले अपना सपना पूरा कर लूं और सांसद बन जाऊं, उसके बाद शादी करूंगा। वरुण गांधी साल 2009 में चुनाव जीते। इसके बाद उन्होंने 6 मार्च साल 2011 को शादी की और अपनी नानी का वादा भी पूरा कर लिए।
Updated on:
20 May 2023 04:12 pm
Published on:
20 May 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
