18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यालय में अपना फोटो देख भड़के Varun Gandhi, फिर कार्यकर्ता से कही ये बात, देखें वीडियो

वरुण गांधी ने रविवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यकर्ता से कहा- इतना गंदा फोटो आपने किससे पूछकर लगवाया दो दिन से पीलीभीत में हैं, कर रहे हैं गांवों का दौरा

less than 1 minute read
Google source verification
varun gandhi

varun gandhi

पीलीभीत। पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने आज अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जैसे ही वरुण गांधी अपने कार्यालय में दाखिल हुए, उन्हें अपनी फोटो नजर आ गई। फोटो देखते ही वरुण गांधी आगबबूला हो गए। अपने कार्यकर्ता की फटकार लगा दी। कहा कि इतना गंदा फोटो आपने किससे पूछकर लगवाया। यह भी कहा कि फोटो पूछकर लगाना चाहिए था। आगे से ऐसी गलती ना हो, ऐसी सख्त हिदायत वरुण गांधी ने अपने कार्यकर्ता को दी।

दो दिन से पीलीभीत में

वरुण गांधी शनिवार से पीलीभीत में हैं। उन्होंने शनिवार को कई गावों का दौरा किया। साथ ही साथ जनता की समस्याओं का निस्तारण किया। रविवार को कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत माता की जय और वरुण गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए।

सदस्यता अभियान में भाग लेंगे

रविवार को वे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। साथ ही साथ पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। पूरनपुर में वरुण गांधी अपने समर्थकों के साथ लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद आज देर शाम को वरुण गांधी दिल्ली रवाना हो जाएंगे।