20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति खारिज, चुनाव लड़ने की अनुमति मिली

शहर के एक युवक ने बसपा प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर जताई थी आपत्ति

2 min read
Google source verification
BSP candidate Nasreen Ansari

BSP candidate Nasreen Ansari

पीलीभीत। निकाय चुनाव से पहले बसपा के विरोधियों को तगड़ा झटका है। निर्वाचन कार्यालय और संबंधित आरओ ने बसपा नेता नफीस अंसारी की पत्नी नसरीन अंसारी के खिलाफ दाखिल आपत्ति को जांच के बाद खारिज कर दिया है। साथ ही नसरीन अंसारी को चुनाव लड़ने के लिए योग्य ठहराया है।


ये थी शिकायत
नगर पालिका परिषद पीलीभीत सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। यहां बहुजन समाज पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ बसपा नेता नफीस अंसारी की पत्नी नसरीन अंसारी को टिकट दिया था। उन्होंने पार्टी से ही अपना पर्चा दाखिल किया था। बीते दिन मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति के दौरान शहर के विकास श्रीवास्तव नाम के एक युवक ने उनके नामांकन पर आपत्ति लगाई। जिसमें कहा कि बसपा प्रत्याशी का एक वोट शहर का है, जबकि दूसरा वोट उनके पैत्रक गांव कनाकोर में भी बना हुआ है। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने बसपा प्रत्याशी से सफाई मांगी।


दो जगह था वोट
अपने जवाब में बसपा प्रत्याशी नसरीन ने बताया कि उनके दो वोट हैं जरूर, लेकिन एक वोट निरस्त करने के लिए उन्होंने नामांकन से कई दिन पूर्व ही नियमानुसार आवेदन कर रखा है। जिसका उन्होंने शपथपत्र भी नामांकन पत्र के साथ दाखिल किया। जांच की गई तो बसपा प्रत्याशी की बात सही निकली। उन्होंने एक नवंबर को वोट निरस्तीकरण के लिए आवेदन कर रखा था। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने ग्रामीण इलाके का वोट निरस्त होने पर उनको शहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिये सही बताया। उनको अनुमति देते हुए पर्चा स्वीकार कर लिया गया है।


चुनाव लड़ने की अनुमति मिली
रिटर्निंग ऑफिसर दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के दौरान बसपा प्रत्याशी का पक्ष सही पाया गया। नियमानुसार कार्रवाई करके उनको चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई है। नफीस के खिलाफ आपत्ति खारिज होने के बाद जहां एक ओर विरोधी खेमा धूल चाट गया तो वहीं अब मुकाबला भी दिलचस्प मोड़ पर आ गया।