
BIG NEWS माह-ए-रमजान के पहले दिन फिजा बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में तोड़फोड़
पीलीभीत। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वों ने माह-ए-रमजान के पहले दिन फिजा खराब करने की कोशिश की। असमाजिक तत्वों ने थाना क्षेत्र स्थित एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ कर दी। सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक तैनात हैं और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।
पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रजागंज निवासी मोहर्रम अली ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जिसकी देख-रेख वह खुद (मोहर्रम अली) करते हैं। आज (शुक्रवार) सुबह जब वह धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंदर काफी तोड़-फोड़ की गयी है। जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस का सूचना दी और पूरी घटना बताई।
2016 में भी की गई थी तोड़फोड़
मोहर्रम अली ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2016 में इस धार्मिक स्थल को खंडित करने का प्रयास किया गया था। उस समय रामऔतार, राहुल, पियूष पांडेय, अरविंद आदि लोगों ने जमीन के लालच में यहां तोड़-फोड़ कर उसे हटाने का प्रयास किया था। जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था और वह लोग जेल गये थे। जिसका मामला न्यायाल में आज भी विचाराधीन है। आज भी इन्हीं लोगों ने मौका देखकर यहां तोड़फोड़ की है।
मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह, एएसपी रोहित मिश्रा व कई थानों की पुलिस और सीओ को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है। एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Published on:
18 May 2018 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
