16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS माह-ए-रमजान के पहले दिन फिजा बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में तोड़फोड़

इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की देख-रेख करने वाले मोहर्रम अली ने बताया कि 2016 में भी तोड़फोड़ की गई थी।

2 min read
Google source verification
Demolition of religious place

BIG NEWS माह-ए-रमजान के पहले दिन फिजा बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में तोड़फोड़

पीलीभीत। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वों ने माह-ए-रमजान के पहले दिन फिजा खराब करने की कोशिश की। असमाजिक तत्वों ने थाना क्षेत्र स्थित एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ कर दी। सूचना पर कई थानों की पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक तैनात हैं और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कहीं आपको ब्रांडेड LED के दाम पर नकली LED देकर ठगा तो नहीं जा रहा, ऐसे होता है गोरखधंधा

पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रजागंज निवासी मोहर्रम अली ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जिसकी देख-रेख वह खुद (मोहर्रम अली) करते हैं। आज (शुक्रवार) सुबह जब वह धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंदर काफी तोड़-फोड़ की गयी है। जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस का सूचना दी और पूरी घटना बताई।

यह भी पढ़ें- Photos शहीद के परिजनों की मदद के लिए बिजली विभाग ने बढ़ाए हाथ, पिता के छलक पड़े आंसू

2016 में भी की गई थी तोड़फोड़

मोहर्रम अली ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2016 में इस धार्मिक स्थल को खंडित करने का प्रयास किया गया था। उस समय रामऔतार, राहुल, पियूष पांडेय, अरविंद आदि लोगों ने जमीन के लालच में यहां तोड़-फोड़ कर उसे हटाने का प्रयास किया था। जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था और वह लोग जेल गये थे। जिसका मामला न्यायाल में आज भी विचाराधीन है। आज भी इन्हीं लोगों ने मौका देखकर यहां तोड़फोड़ की है।

यह भी पढ़ें- OMG! जब युवक को पता चला कि प्रेग्नेंट है वह, रो-रो कर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो


मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह, एएसपी रोहित मिश्रा व कई थानों की पुलिस और सीओ को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है। एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।