scriptबाबा का अनोखा दरबार जहां मुराद पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम चढ़ाते हैं मुर्गा | Devotees coming to Urs offer cock at the tomb | Patrika News

बाबा का अनोखा दरबार जहां मुराद पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम चढ़ाते हैं मुर्गा

locationपीलीभीतPublished: Apr 03, 2021 01:43:01 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights
डेढ़ सौ वर्ष से चली आ रही इस परम्परा
पीलीभीत में हैं सेला बाबा की मजार
होली के बाद पांच दिन चलता है उर्स

Appeal of deputy director to deal with bird flu, cock foster is vigila

बर्ड फ्लू से निपटने उपसंचालक की अपील, मुर्गा पालक बर्ड फ्लू के प्रति रहे सजग, जिले में 10 हजार से अधिक पालक

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पीलीभीत ( Pilibhi news ) भारत देश में धार्मिक परंपराओं का काफी महत्व है। यहां अलग-अलग धर्म स्थलों पर अलग-अलग तरह की परंपराएं हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सेला बाबा की एक ऐसी मजार है जहां मन्नत पूरी होने पर हिंदू और मुस्लिम सभी धर्मों के लोग मुर्गा ( cock ) चढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें

अजब थाना गजब इंस्पेक्टर : पहले गिफ्ट लो तिलक लगवाओ फिर शिकायत बताओ

सुनने में आपको भले ही यह बात अजीब लग रही हो लेकिन सोलह आने सच है। होली पर्व के बाद पहले शुक्रवार को सेला बाबा की मजार पर उर्स शुरू होता है जिसमें देशभर से लोग पहुंचते हैं। खास बात यह है कि सेला बाबा के इस उर्स में सभी धर्मों के लोग पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब डेढ़ सौ वर्ष से सेला बाबा की मजार पर उर्स लगता आ रहा है। सेला बाबा की मजार तहसील काली नगर के सेला में स्थित है। यह मजार जंगल में बीचो-बीच बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:

इसी मजार पर रहने वाले अब्दुल लतीफ खान बताते हैं कि होली के बाद अब मजार पर उर्स चल रहा है। पांच दिन तक यह उर्स चलता है और मजार पर लोग मुर्गा भेंट करके जाते हैं। इस परंपरा के पीछे अब्दुल लतीफ का यही कहना है कि बाबा को मुर्गा बहुत पसंद था। वह अक्सर मुर्गा खाया करते थे।
जिंदा मुर्गे का बाबा की मजार पर देखते हैं सिर
मान्यता के अनुसार यहां पर लोग जिंदा मुर्गा लेकर पहुंचते हैं। मुर्गे का सिर बाबा की मजार पर टेका जाता है। इसके बाद यहां मौजूद लोगों में इन मुर्गों को बांट दिया जाता है। एक आकलन के मुताबिक पांच दिन में हजारों की संख्या में मुर्गे यहां बिकते हैं। लोगों को मुर्गे अपने साथ लाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। मजार के पास ही दुकानें सजती हैं जिन पर मुर्गे बिकते हैं। यहां दुकानों पर एक मुर्गे का भाव 400 रुपये से लेकर एक हजार तक होता है। इस तरह मुर्गों का भी एक बड़ा कारोबार यहां पर चलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो