25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत

बाघ के हमले में किसान घायल, वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

इलाके में लगातार हो रहे बाघ के हमले, सो रहे डीएफओ सामाजिक वानिकी

Google source verification

पीलीभीत। बरखेड़ा ब्लाक के गांव दियोहना में खेत में फसल देखने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेन्स से उसे सीएचसी बरखेड़ा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल किसान की हालत में सुधार है।


दियोरिया रेन्ज की घटना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेन्ज के पास के गांव दियोहना में आजकल बाघ का आतंक है। बाघ की दहशत से ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शनिवार को गांव के किसान रामऔतार वर्मा पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान अपने खेत में गेहूं की फसल देखने गए थे। तभी उन्होंने देखा कि पास के खेत में बाघ खड़ा हुआ है। बाघ को देखते ही रामऔतार गांव की तरफ भागे, लेकिन बाघ के हमले से बच नहीं पाए। आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने बमुश्किल उनको बाघ से बचाया। हमले में किसान के सिर, कंधे व पीठ पर जख्म आए हैं। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद घायल किसान रामऔतार को सीएचसी बरखेड़ा भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर्स ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।


सूचना के बाद भी नहीं आते वनकर्मी
घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों को वे लोग बाघ की सूचना देते हैं, लेकिन सामाजिक वानिकी के वनाधिकारी सिर्फ फोन पर ही आश्वासन देते रहे और गांव में मौके पर नहीं आते। वहीं डीएफओ सामाजिक वानिकी आदर्श कुमार से फोन करके जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन ही नहीं उठा।