19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 साल की बहू से ससुर और देवर ने किया रेप, विरोध पर घिनौना काम किया

विवाहिता की शादी जून 2020 में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों के बाद ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Father-in-law Rape 26-Year-Old Daughter-in-law

पीलीभीत के बीसलपुर में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म और ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी और गाली-गलौज के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

दहेज के लिए किया घिनौना काम
विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह 26 जून 2020 को बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। विवाह में पांच लाख रुपये और कार ना मिलने से क्षुब्ध होकर ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे। दोनों पक्षों में कई बार समझौते के प्रयास हुए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि इस बीच देवर ने डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया। ससुर ने भी छेड़खानी की। मार्च में ससुराल वालों ने उसके सारे जेवर छीनकर घर से निकाल दिया। 29 अक्तूबर को ससुराल वाले कार से मायके आए और उसका अपहरण करने का प्रयास किया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
विवाहिता ने उसी समय कोतवाली में नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।