22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गुरूजी लगाते प्रधानाचार्य को मसका, प्रश्न पत्र में पूछ लिया कैसे है प्रधानाचार्य

गृह परीक्षा के पेपर में बनाया प्रश्न और छात्रों से पूछा कैसे है प्रधानाचार्य

2 min read
Google source verification
rama college

rama college

पीलीभीत। वैसे तो यह परंपरा बहुत पुरानी है कि गुरु अपने पसंदीदा चेले को ऊपर उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन पीलीभीत के एक गुरूजी ऐसे है जिन्होंने प्रधानाचार्य को खुश करने के लिए गृह परीक्षाओं में प्रधानाचार्य के बारे में ही पूछ लिया। परीक्षा तो हो गई लेकिन अब प्रश्न पत्र चर्चाओं में है।

पीलीभीत के राम इंटर कालेज के है गुरूजी
हाल ही में राम इंटर कॉलेज में हुई वार्षिक गृह परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इन दिनों शहर भर में खासी चर्चा में है और हो भी क्यों ना जब कई क्लासों के प्रश्न पत्र में यहां के प्रधानाचार्य की तारीफ में लिखे गए एक पैराग्राफ आया और उनको अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए लिखा गया। राम इंटर कॉलेज के कक्षा 11 कक्षा 9 और कक्षा 8 के अंग्रेजी के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र हमारे हाथ लगे जब देखा तो आंखें खुली की खुली रह गई कक्षा 11 के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 15 पर लिखा है, ट्रांसलेट इन इंग्लिश आगे लिखा है। मेरे विद्यालय का नाम सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज है श्री ओम प्रकाश वर्मा जी हमारे प्रधानाचार्य हैं वह एक मृदुभाषी व्यक्ति हैं, विद्यालय के उत्थान के लिए वह हमेशा सक्रिय रहते हैं। हमारे प्रधानाचार्य जी कर्म करने के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं, वे नियमित हमें अर्थशास्त्र पढ़ाने आते हैं। उनका पढ़ाने व समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा व सरल है, विद्यालय के समस्त छात्र उनका बहुत ही सम्मान करते हैं। समय-समय पर अब हमारे विद्यालय में प्रतियोगिताएं भी होती हैं जबकि पहले ऐसा नहीं होता था।

छात्रों को यह दिए गए प्रश्न
पूरा प्रश्न पढ़ने के बाद समझ में आया कि बच्चों को यह तो बताया ही गया है कि प्रधानाचार्य बहुत ही कर्मशील और गुणी है। लेकिन यह भी स्पष्ट हो रहा है कि इन प्रधानाचार्य से पहले विद्यालय में पहले ऐसा कुछ नहीं होता था अब कक्षा 9 की अंग्रेजी प्रश्न पत्र की बात करें तो उसमें प्रश्न नंबर 11 ट्रांसलेट इन इंग्लिश में पहले तो विद्यालय की प्रसिद्धि का जिक्र है। उसके बाद लिखा है की श्री ओम प्रकाश वर्मा जी राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य हैं हमारे कॉलेज में श्री वर्मा जी के निर्देशन में अपनी खोई हुई प्रसिद्धि वापस प्राप्त हो रही है और श्री वर्मा जी एक कुशल प्रशासक योग्य शिक्षक कवि एवं उद्धार हिरदे के ईमानदार व्यक्ति भी हैं। अब बात करते हैं कक्षा 8 के अंग्रेजी प्रश्न पत्र की उसमें लिखा है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वर्मा जी ने सन 2018 में राज्य शिक्षक पुरस्कार सम्मान प्राप्त किया है और वे सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास रखते हैं।

प्रधानाचार्य ने खुद था बनवाया प्रश्न पत्र
बहुत अच्छी बात है राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बहुत अच्छे हैं लेकिन विद्यालय के प्रश्न पत्र जिस किसी ने भी देखें तो वह चर्चा करता ही नजर आ रहा है। एक शिक्षक से जब यह पूछा कि जिन शिक्षकों ने यह प्रश्न पत्र बनाए हैं उन्होंने इतनी चमचागिरी क्यों की और क्या पहले का विद्यालय प्रशासन बहुत ही ज्यादा खराब था तब उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यह प्रश्न पत्र प्रधानाचार्य जी ने खुद देखे हैं और जब देखे हैं तो उन्हीं की मर्जी से यह प्रश्न पेपर में डाला गया होगा।