21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2023: यूपी का अनूठा गांव, यहां की होली हिन्दू नहीं मुस्लिमों की वजह से है फेमस

Holi 2023: इस गांव में हिन्दू परिवार कम हैं। इसके बावजूद होली पर खूब हंगामा होता है, क्योंकि मुस्लिम होली में शामिल होते हैं।

2 min read
Google source verification
Holi in pilibhit

शेरपुर गांव में मुस्लिम मुहल्लों से मस्ती करते हुए निकलती हैं टोलियां

होली के त्योहार के देशभर में कई रंग हैं। कहीं फूलों की होली है तो कहीं पानी और गुलाल की। इन सबके बीच पीलीभीत के एक गांव में ऐसी होली होती है, जो कई तरह से खास है। इसकी खासियत है, इसमें हिन्दू मुस्लिम का मिलकर सैकड़ों सालों से चली आ रही एक परंपरा को निभाना।

मुस्लिमों के दरवाजे पर जाती हैं होली खेलने वालों की टोलियां
होली पर यूं तो देशभर में हिन्दू-मुस्लिम साथ मिलकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं लेकिन पीलीभीत के शेरपुर गांव की होली की बात अलग है। शेरपुर मुस्लिम बहुल्य गांव हैं। होली पर गांव के हिन्दू लड़के टोलियां बनाकर धमाल मचाते हैं। टोली मुस्लिमों के दरवाजे पर पहुंचती है।

होली खेलते लड़कों की ये टोली गोलियां देते हुए और मस्ती करते हुए मुस्लिमों को पुकारते हैं। मुस्लिम लोग आकर इन होरियारों का स्वागत करते हैं और नजराने के तौर पर रुपए भी देते हैं।

खास बात ये है कि होली पर हिन्दू टोलियां की इन बातों का कोई बुरा नहीं मानता है। इसकी वजह ये है कि ये सब कई सालों पुरानी पंरपरा है। जिसे आज भी निभाया जा रहा है।


होली पर कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ
गांव के ही लियाकत बताते हैं कि उन्होंने होश संभालने के बाद हिन्दू मुस्लिमों को इसी तरह से साथ होली खेलते देखा है। उनका कहना है कि ये परंपरा नवाबों में शुरू हुई और आज भी चल रही है। वो खुद बीते 35 साल से इसको देख रहे हैं। होली पर उन्होंने कभी नहीं देखा कि गांव में कोई तनाव हुआ हो।

यह भी पढ़ें: Holi 2023: जानें गाय के साथ होली खेलने के पीछे की धार्मिक मान्यता, सीएम योगी ने क्यों लगाया बछड़े को गुलाल

उन्होंने बताया कि शेरपुर जिले के सबसे बड़े मुस्लिम गांवों में शुमार है। गांव की आबादी करीब 45 हजार की है। इसमें हिंदू सिर्फ दो हजार हैं। ऐसे में होली की तैयारी से लेकर बाद में साफ-सफाई तक मुस्लिम सहयोग करते हैं।