
28 जनवरी को अब स्कूल खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड में मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद सभी स्कूल खुले। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने पहुंच गए। इसी बीच बरहा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा चार की एक छात्रा ठंड लगने से बेहोश होकर गिर गई। इससे स्कूल में खलबली मच गई।
इसके बाद शिक्षकों ने बच्ची को उठा और कुर्सी बैठाकर अलाव के किनारे ले गई। बच्ची को अलाव के सहारे गर्माहट पहुंचाने की कोशिश की, हाथों की मालिश की। तब जाकर छात्रा होश में आ सकी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी।
ठंड लगने से गिर पड़ी छात्रा
मंगलवार से सुबह दस बजे से स्कूल खुलने का आदेश था। सुबह जब स्कूल खुला तो गांव बरहा की छात्रा निशा भी कड़ाके की सर्दी में अपने स्कूल बरहा कंपोजिट विद्यालय पहुंच गई। स्कूल जाने पर वह कुछ ही देर में ठंड से कांपने लगी। देखते ही देखते उसकी तबियत बिगड़ने लगी और बेहोश हो गई। इसके बाद छात्रों ने शिक्षक को जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही शिक्षक छात्रा के पास पहुंचे। आनन- फानन लकड़ी जलाकर अलाव जलाया गया। शिक्षिका ने छात्रा की हाथों की मालिश की। तब जाकर वह होश में आ सकी। सूचना पर मौके पर पहुंचे छात्रा के माता-पिता उसे घर लेकर गए।
डीएम के आदेश पर छुट्टी घोषित
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर कक्षा एक से 12वीं तक स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा। अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। जिले में इस समय कड़ाके की सर्दी और शीतलहर चल रही है।
Published on:
23 Jan 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
