
Weather Forecast Today
Rain Forecast: प्रदेश में देर से पहुंचे मानसून से लोगों को खासा उम्मीदें थी, लेकिन जुलाई के महीने में मानसून ने कहीं खुशी बिखेर दी तो कहीं लोगों को निराश कर दिया। अब अगस्त में किसानों को मानसून की बारिश की उम्मीद है। खासतौर से धान की खेती करने वाले किसान मानसून को लेकर खासा चिंतित हैं। हालांकि जुलाई महीने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून मेहरबान रहा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले सूखे रह गए। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मध्य यूपी और बुंदेलखंड के 12 जिलों में भीषण बारिश की संभावना बताई गई है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर लगभग पूरे यूपी के 20 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। आइए जानते हैं किन जिलों की क्या स्थिति रहने वाली है।
मौसम विभाग ने फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, झांसी, महोबा और बांदा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 15 मीमी प्रति घंटे की स्पीड से बारिश होगी। वहीं, 60 प्रतिशत बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ललितपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कांशीराम नगर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में मौसम विभाग ने येलों अलर्ट जारी किया है। यहां मेघ गर्जन के साथ रिमझीम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
02 Aug 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
