
UP Weather Latest Update
UP Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को दूसरा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि लखनऊ, बरेली, पीलीभीत समेत यूपी के 15 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर विभाग ने उन 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं।
5 मिमी से अधिक बारिश की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सीनियर मौसम विज्ञानी ने बताया कि प्रदेश में आज सुबह से ही काले बदल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। विभाग ने सुबह सुबह अपने पहले अलर्ट में बताया कि राज्य के 22 जिलों में तेज आंधी-पानी की संभावना है। वहीं, अब अपने दूसरे मौसम अपडेट में विभाग की तरफ से बताया गया कि प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश की आशंका है, जिसको लेकर उन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने ताजा अपडेट में बताया कि इन 15 जिलों में 5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। वहीं, इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की 30% से अधिक संभावना है। विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
इन 15 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
14 Aug 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
