Video: अगर मुझे पता होता कि यहां से चुनाव लड़ना है तो मैं इसे बना देता मुंबई, पीलीभीत में बोले जितिन प्रसाद
Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत में प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बोले, "अगर मुझे पता होता ना की मुझे यहां से चुनाव लड़ना है तो मैं इस क्षेत्र को बंबई बना देता। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय है, आप लोग हर घर की कुंडी खटका देना और मोदी जी का राम राम पहुंचा देना।