27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: सरकार के इस फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे वकील, हाइवे किया जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात

  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत कोर्ट बनाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं वकील।

less than 1 minute read
Google source verification
Lawyers strong protest

Lawyers strong protest

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत कोर्ट बनाने के फैसले का विरोध पीलीभीत में भी शुरू हो गया है। वकीलों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए पीलीभीत टनकपुर हाईवे जाम कर दिया। वकील सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि अगर फैसला वापस नहीं होता है तो वे ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: तहसील के सामने दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो

पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही सरकार
गौरतलब है कि पीलीभीत के पूरनपुर में कई ग्राम पंचायतों में पंचायत कोर्ट बनाने का फैसला सरकार ने लिया है। वकील सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं। वकीलों ने एकजुट होकर आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने इस मामले में भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। इन्हें गरीब तबके के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। ये सिर्फ पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाना जानती है। अभी हाल ही 25000 होमगार्डों को बेघर कर दिया गया। उनकी नौकरी छीन ली। वकीलों की मांग है कि सरकार अपना ये फैसला वापस ले। मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत कोर्ट बनाने का फैसला लिया गया है, उसका विरोध हो रहा है। जब तक सरकार अपना ये फैसला वापस नहीं लेती, वकीलों का प्रदर्शन जारी रहेगा।