
पीलीभीत। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक वकील के घर के बाहर एक शख्स को बुरी तरह खून से लथपथ सड़क पर तड़पते देखा। इस दौरान लोग तमाशबीन बने खड़े देखते रहे, किसीने उसे उठाकर अस्पताल भेजने की जहमत नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि एक मुकदमे की पुरानी रंजिश में अलाउद्दीन नाम के व्यक्ति का गला रेता गया है। जबकि आरोपी वकील का कहना है कि अलाउद्दीन ने खुद अपना गला रेता है। घटना के वक्त वो कचहरी में था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया है।
मुकदमे में राजीनामा न करने पर किया हमला
अलाउद्दीन की साली नगमा ने बताया कि अलाउद्दीन को वकील फुरकान मलिक के घर उसके पति वसीम ने बुलाया था। अदालत में चल रहे एक मामले में समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। जब अलाउद्दीन समझौते के लिए नहीं माने, तो वकील के घर में मौजूद वसीम अख्तर, अबरार व तीन अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया और धारदार हथियार से गला काट दिया। जैसे-तैसे अलाउद्दीन हमलावरों से छूट कर घर के बाहर आया और खून से लथपथ हालत में सड़क पर आकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने फोन कर मौके पर पुलिस बुलाई।
दामाद पर है आरोप
नगमा के मुताबिक अलाउद्दीन की बेटी को उसका पति वसीम अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले गया था, यह बात 2015 की है। वो दोनों शादी कर अब एक साथ रह रहे हैं। नगमा ने अपने पति के खिलाफ जो मुकदमा लिखवाया उसका विवाद चल रहा है। जिसके लिये लगातार मुख्य आरोपी वसीम दबाव बना रहा था और आज उसने अपने साथियों संग मिलकर अलाउद्दीन का गला रेत कर इस वारदात को अंजाम दिया है।
क्या कहना है पुलिस का
सीओ सिटी धर्म सिंह ने कहा कि मामला बेहद संगीन है। गहनता से जांच की जा रही है। वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर बरेली रैफर कर दिया है।
Updated on:
21 Mar 2018 06:41 pm
Published on:
21 Mar 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
