पीलीभीत। केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना अंतर्गत निशुल्क बंटने वाले बिजली कनेक्शन वितरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी। मेनका गांधी ने बिजली बढ़ती दरों पर भी सवाल उठाए।
बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार
बेठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री व पीलीभीत की सांसद मेनका संजय गांधी ने जमकर बिजली विभाग के अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि उनके मंत्रिमण्डल के 22 मंत्रियों के क्षेत्रों में पूर्णतः विद्युतीकरण फरवरी 2019 तक हो जाये। इसके साथ ही उन्हें जब बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली तो उन्होंने जमकर लताड़ भी लगायी। वहीं उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि आप इतनी मंहगी बिजली क्यों दे रहे हो, ऐसे में आपसे कौन बिजली खरीदेगा।
जिलाधिकारी की तरीफ
बैठक लेने पहुंची मेनका गांधी एक तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों पर नाराज नजर आयीं वहीं उन्होंने नवागत जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्र की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा था कि एक अच्छा जिम्मेदार जिले का अधिकारी वो भेज रहे हैं। कयास है कि मेनका की ही शिकायत पर जिलाधिकारी शीतल वर्मा को हटाया गया जिसका श्रेय जनपद के सभी विधायक ले रहे थे।