17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरियादी की बात सुन आग बबूला हो गईं मेनका गांधी, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का किया ये हाल, देखें वीडियो

पीलीभीत के दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी। फरियादी की शिकायत पर आपा खोया और अस्पताल के डॉक्टर को सुनाई खूब खरी खोटी।

2 min read
Google source verification
maneka gandhi

maneka gandhi

पीलीभीत। केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अपने दौरे पर पीलीभीत पहुंचीं। आज उन्हें ग्राम स्वराज अभियान के तहत अधिकारियों और 28 चयनित ग्रामों के प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी। इस दौरान बिलसंडा क्षेत्र के सूरजपाल ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी से शिकायत की कि अब से कुछ दिन पूर्व उसने अपनी मां मुन्नी देवी का जिला अस्पताल में नेत्र शिविर के दौरान मोतियाबिंद का आॅपरेशन करवाया था। सरकारी अस्पताल के नेत्र सर्जन ने उससे 1000 रूपये का सुविधा शुल्क मांगा जो नहीं देने पर डाॅक्टर ने आॅपरेशन खराब कर दिया और उसकी मां के आंखों की रोशनी चली गयी। इस पर मेनका गांधी अपना आपा खो बैठीं और सरकारी अस्पताल के नेत्र सर्जन की जमकर फटकार लगाई। साथ ही मुआवजा देने को भी कहा।

ये था मामला
पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के रहने वाले सूरजपाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि बीते माह अप्रैल में जिला अस्पताल पीलीभीत में नेत्र शिविर लगाया गया था। जिसमें मुफ्त मोतिया बिंद के मरीजों को आॅपरेशन व लैंस की सुविधा दी जा रही थी। उसने अपनी मां मुन्नी देवी का आॅपरेशन जिला चिकित्सालय में तैनात डाॅ. वीके चावला से कराया था। डाॅक्टर पर आरोप है कि उसने आॅरेशन करने के एवज में 1000 रूपये की मांग की थी। लेकिन पीड़ित के पास मात्र 500 ही रूपये थे। जिस पर उसने 100 रूपये अपने खर्चे के रोककर डाॅक्टर को 400 रूपये दे दिये थे। इसके बाद डाॅक्टर ने लापरवाही बरतते हुए आॅरेशन खराब कर दिया।

अगले दिन सुबह जब मरीज के आंखों की पट्टी खोली गयी तो मरीज के आंखों की रोशनी गायब थी। मरीज को कुछ भी नहीं दिख रहा था। जब डाॅक्टर से बात की गई तो उसने कहा कि 10-15 दिन में रोशनी आ जायेगी और उसे दिखने लगेगा। इसके बाद पीड़ित अपनी मां को लेकर घर चला गया। 15 दिन बाद भी जब आंखों की रोशनी नहीं आई तो पीड़ित दोबारा अपनी मां को लेकर डाॅक्टर को दिखाने आया। डाॅक्टर ने बाहर की दवायें लिखीं और पुनः आश्वासन दिया कि जल्द ही आंखों की रोशनी आ जायेगी। लेकिन एक माह हो जाने के बाद जब पीड़ित ने दूसरे डाॅक्टर को दिखाया तो उसे पता चला कि उसकी मां की आंखों की रोशनी जिंदगी भर के लिए चली गयी है। जिसकी शिकायत उसने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी से की।

शिकायत मिलते ही मेनका गांधी आग बबूला हो गईं। मेनका गांधी ने सरकारी अस्पताल के नेत्र सर्जन डाॅ. वीके चावला की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आपने उस गरीब को अंधा किया। आपसे उसे पांच लाख रूपये मुआवजा दें या फिर उसे नौकरी दें। डाॅ. अपनी सफाई देता रहा लेकिन मेनका नहीं मानी। उन्होंने उस पर एफआईआर सीएम कार्यालय में चिट्ठी व मेडिकल कॉन्सिल से जांच कराने की बात कही।