
Marpeet
पीलीभीत। विवादित मकान के आधे हिस्से का बैनामा करा लेने के बाद जबरन उसे तोड़ने के प्रयास की सूचना पर मौके पर पहुुंचे पक्ष की गुहार पर पुलिस पहले मजिस्ट्रेट से आर्डर लाने की बात कहकर टरकाती रही, उसके बाद मजिस्ट्रेट से आर्डर लाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने जनपद में लागू धारा 144 का मखौल उढ़ाते हुए शिकायतकर्ता पक्ष को मौके पर तथा कोतवाली जाते समय तहसील के मुख्य द्वार के समीप हॉकी व क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी मौके पर जबरन कब्जा लिए गए मकान पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।
ये है मामला
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा स्थित डाक्टर प्रिया पाण्डेय के क्लीनिक के सामने एक जीर्ण-क्षीर्ण मकान है, जिस पर पैतृक सम्पत्ति वारिसान अनुसार 6 भाई व दो बहनों का स्वामित्व है। बताते हैं कि आपसी बंटवारे के विवाद को लेकर करीब एक करोड़ के इस मकान का आधा हिस्सा नगर के संजीव मेडीकल एजेन्सी स्वामी संजीव गुप्ता ने करीब चौथियाई कीमत से भी कम में खरीदकर गुपचुप तरीके से बैनामा करा लिया। बैनामा कराने के बाद मकान के आधे हिस्से के स्वामियों को जानकारी दिए, बिना दबंगई के बल पर कुछ कथित भाजपा नेताओं व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों साथ लेकर संजीव गुप्ता के परिवार के लोगों ने मकान को तोड़कर अपना कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य शुरु करा दिया।
जमकर चले लाठी डंडे
बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी अवधेश गुप्ता पुत्र लाल गुप्ता, अनुराग गुप्ता पुत्र अवधेष गुप्ता आदि को जब मामले की जानकारी हुई तो वह पूरनपुर कोतवाली पहुंचे और जबरन निर्माण कार्य कराने की जानकारी देते हुए पुलिस हस्तक्षेप की मांग कर निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाने लगे। एक पक्ष निर्माण करने और दूसरा पक्ष निर्माण रूकवाने पर अड़ गया। देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, यहां मौजूद पुलिस मूर्कदर्शक बनी रही। मामला बिगड़ता देख सीओ पूरनपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बमुश्किल मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों के लोगों मात्र शांतिभंग में चालन कर दिया। वहीं सीओ मामले की रिपोर्ट एसडीएम को देने की बात कह रहें है।
Published on:
29 Jun 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
