पीलीभीत। दहेज लोभियों ने विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। विवाहिता लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है और अब जिला अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, देवर व सास पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव नऊआ नगला की है।
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सतनापुर के रहने वाले जगदीश ने अपनी बेटी रूपवती की शादी करीब तीन साल पहले दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव नऊआ नंगला के राजेंद्र कुमार के साथ की थी। उनका आरोप है कि ससुराल वाले आये दिन दहेज की मांग को लेकर रूपवती के साथ मारपीट करते थे। बीते गुरुवार की रात को भी ससुरालियों ने रूपवती के साथ मारपीट की और उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। जिससे वो बुरी प्रतिशत जल गयी। सूचना मिलने के बाद मायके वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पिता जगदीश प्रसाद ने महिला के पति राजेंद्र, देवर सुनील कुमार व सास के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ बीसलपुर प्रवीन मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।