
crime news: ननिहाल जा रही महिला को बेहोश कर किया ऐसा काम
पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में किन्नर से कुकर्म का मामला सामने आया है। मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में क्षेत्र निवासी एक किन्नर की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर पूरनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपित तनवीर हसन नामक शख्स व दो अज्ञात युवकों ने किन्नर के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उससे 10000 रुपए की रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर आरोपी ने किन्नर के साथ गाली गलौज और मारपीट की। तमंचा दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस से शिकायत न करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने शिकायती पत्र पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन इस मामले में पुलिस की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण में जाकर पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा का कहना है, कोर्ट के आदेश पर ऐसा मामला दर्ज किया गया है। इसमें विवेचना की जा रही है।
Published on:
08 Feb 2020 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
