8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2019-सिख समाज को रिझाने में लगी भाजपा, इसी माह होगा राजधानी में एक बड़ा सम्मेलन

मिशन 2019 लोकसभा चुनाव में पहली बार भाजपा ने सिख समाज की बैठक प्रदेश कार्यालय में ली, पीलीभीत के गुरभाग सिंह ने किया समाज का नेतृत्व, उत्तर प्रदेश पंजाबी एकादमी के निदेशक हैं गुरभाग सिंह  

less than 1 minute read
Google source verification
BJP SIkh Samaj

BJP Sikh Samaj

पीलीभीत। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी दल लगभग सक्रिय हो चुके है। इनमें सबसे कढ़ा मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। जहॉ एक ओर प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन करने में जुटी हैं तो वहीं प्रदेश का सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुखतः से सिख समाज के प्रत्येक जिले से प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। बैठक में यह तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन व सरकार में सिख समाज का प्रतिनिधित्व रहे व सरकार में भी समाज का प्रतिनिधित्व रहें। सिख समाज के साथ इस बैठक को लेकर चर्चाएं है कि भाजपा अब सिख समाज के लोगो को अपने साथ जोढ़ने के प्रयास कर रही।

प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुयी बैठक
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बैठक को सम्बोधित करते हुये सिख समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे संगठन के लोगो से साथ विचार विमर्श कर सुझावों का आदान-प्रदान किया। बैठक में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सभी सदस्यगण व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यगण उपस्थित रहे।

पीलीभीत के गुरूभाग को मिला मंच साझा करने का सम्मान
पीलीभीत जनपद से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के निदेशक गुरभाग सिंह ने पहली बार प्रदेश स्तर पर मंच साझा किया। यह पहला मौका था कि जब पीलीभीत जिले के किसी भाजपा नेता ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ मंच साझा किया हो और उनकी मौजूदगी में मंच से सम्बोधन किया हो।