Up weather updates
15 August Weather: आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर मौसम विभाग ने सुबह सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज दिन भर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक रुककर बारिश की बूंदें गिरती रहेंगी। प्रदेश में आज सुबह की शुरुआत ही ठंडी हवाओं और काले बादलों की आवाजाही से हुई। ऐसे में विभाग के सबसे पहले अपडेट में यह बताया गया कि आज यूपी के गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौली समेत 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों को यह सलाह दी गई है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो साथ में छाता लेकर ही निकले।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बलरामपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर प्रभावित जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
15 Aug 2023 06:05 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
