
पीलीभीत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मां अपने बेटे के लिए खाना बना रही थी। खाना बनाते-बनाते अपने शराबी बेटे को डांट भी रही थी। बेटा इससे नाराज हो गया। गुस्से में वह अपनी मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। यह घटना पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र गांव सिसैया का है।
35 साल के महेश पाल ने अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को हथियार से मारकर हत्या कर दिया।
मां ही महेश को खाना बनाकर खिलाती थी
आसपास के लोगों का कहना है, बुजुर्ग महिला के 7 बेटे हैं, 6 बेटों की शादी हो गई है और वो अलग-अलग रहते हैं। छोटा बेटा आरोपी महेश अपनी मां के साथ अलग रहता है। मां ही महेश को खाना बनाकर खिलाती और घर का सारा काम देखती है।
मौके पर ही मौत हो गई
आरोपी महेश आए दिन नशे में अपनी मां से झगड़ा करता रहता था। शनिवार को जब मृतक कैलाशो खाना बना रही थी। उस वक्त महेश घर आया था। आते ही मां अपने बेटे को किसी बात को लेकर डांटने लगी। महेश गुस्से में था और पास में रखे धारदार हथियार को अपनी मां के सिर पर मार दिया। कैलाशो मौके पर ही मौत हो गई।
पीलीभीत के एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया, “थाना गजरौला क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।”
Published on:
01 Jan 2023 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
