25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत शहर के मुफ्ती ने जारी किया CAA को लेकर बयान, मुसलमानों से की खास अपील, देखें वीडियो

रजा ने कहा कि CAA को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

2 min read
Google source verification
123_6.jpg

पीलीभीत। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आज पीलीभीत के शहर मुफ़्ती जरताब रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी किया है, साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जरताब रजा ने कहा कि देश के लोग डर के बीच जीने को मजबूर हैं। देशभर में अशांति का माहौल है। रजा ने कहा कि CAA को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। गरीब नवाज के मानने वाले हम लोग जब पाकिस्तान के बटवारे के समय भारत छोड़कर नहीं गए, तो अब क्या जाएंगे। 1936 में हमारे परिवार के लोगों ने पाकिस्तान बनने की मुखालफत की। इस्लाम के अंदर किसी भी बेगुनाह को मारना जायज नहीं है। मुसलमानों को अमन सुकून कायम रखना चाहिए, साथ ही सरकार पर भरोसा रखना चाहिए कि उन्हें यहां से कोई नहीं भगा रहा है।

ये भी पढ़ें- डरे हुए हैं सिकंदरपुर के ग्रामीण, खुले में गए शौच, तो जाना होगा जेल, लेकिन गांव में शौचालय भी नहीं...

उड़ाई गईं अफवाहें
कुछ सियासी लोगों ने अपने राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए यह अफवाह उड़ाई हैं। युवा पीढ़ी को मार झेलनी पड़ रही है। सियासत के लोग अपने घर व ऑफिस में बैठकर तमाशा देख रहे हैं। कोई भी सियासी आदमी बंद नहीं हुआ। अफवाह से गरीब व नौजवानों का नुकसान हुआ है। शहर मुफ़्ती जरताब ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से आने वाले जुमे को नमाज अदा करने की गुजारिश की साथ ही कहा कि अपने शहर देश व हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रखें। जरताब रजा ने कहा कि इस कानून के तहत उन लोगों को ही नुकसान होगा, जिनका ताल्लुक आतंकवाद और भावी विचारधारा से हैं, साथ ही कहा कि पाकिस्तान के लिए दिल में मोहब्बत रखने वाले लोगों को इससे नुकसान है। किसी भी समुदाय की नागरिकता खत्म नहीं की जा रही है, तो विरोध प्रदर्शन का कोई मतलब ही नहीं बनता।