पीलीभीत। बापू छात्रावास का मामला पीलीभीत में दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। यहां बापू छात्रावास को लेकर दलित समाज की राजनीति गरमा गयी हैं और सभी दल प्रशासन के खिलाफ एकजुट गये ऐसे में आज भाजपा के सदर विधायक संजय सिंह गंगवा के जाने के बाद माहौल कुछ और ही हो गया। विधायक के जारी ब्यान के बाद अब जिला प्रशासन की भी हिम्मत बढ़ी है। जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र ने आज पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण सिंह को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है और मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। शहर के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गैस चैराहे के समीप स्थित दलित छात्रों के रहने के लिए बापू छात्रावास 1952 में बनाया गया था। इसका भवन जर्जर हो गया जर्जर हो गया था जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी ने बीते दिनों खाली कराकर सरकारी ताले डलवा दिए थे। इसपर बसपा, सपा और कांग्रेस और भाजपा नेता सक्रिय हो गए। इसी के चलते पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी वहां पंहुंचे और उन्होने छात्रों का समर्थन करते हुये ताला तुड़वाकर छात्रों को पुनः कब्जा करा दिया था। उसके बाद पूर्व राज्य मंत्री ने प्रशासन पर दलित उत्पीड़न व भवन माफियाओं से सांठगांठ का आरोप भी मीडिया के सामने जारी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि वे इस प्रकरण में पहले ही स्वामित्व की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक को आदेश दे चुके हैं। वह 2 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट उनको सौंपेंगे।
इन मुद्दों पर हुई कार्रवाई
मालूम हो कि विगत बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी ने बापू छात्रावास में जाकर वहां रह रहे हैं छात्रों को बाहर निकाल कर प्रशासन के ताले डलवा दिए थे। इस मामले को लेकर सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी थी जिसपर गंभीर होते हुये जिलाधिकारी ने कार्रवई के आदेश दिये है। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद बसपा सपा के अतिरिक्त भाजपा के नेताओं पर भी गाज गिरने की संभावना लगने लगी है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष व अन्य बड़े नेता, सपा सरकार के पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा के अलावा भाजपा के नेता अशोक राजा मौके पर पंहुंचे थे। सभी के मीडिया व सोशल मीडिया पर ब्यान भी जारी हुए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी छात्रों के पक्ष में ब्यान जारी किया था।
सदर विधायक ने लगाये आरोप
सदर विधायक संजय सिंह गंगवार आज बापू छात्रावास पहुंचे उन्होने वहां पहुंचकर छात्रों से वार्ता की उसके साथ ही उन्होने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने इसे विपक्षी दलों की साजिश बतातें हुये इसे ओछी मानसिक्ता और राजनीति बताया।
पुलिस अधीक्षक ने दिये आदेश
इधर इस प्रकरण में आज शाम पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण सिंह ने थानाध्यक्ष सुनगढी रूम सिंह बघेल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।