24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर चलाया तीर, कहा- हिन्दुओं को लड़ाने का काम करती है भाजपा

-ओम प्रकाश राजभर ने भरी हुंकार, अपनी ही सरकार पर जमकर साधा निशाना, -भाजपा नेताओं पर लगाया हिन्दुओं को लड़ाने का आरोप, अधिकारियों को बताया माफियाओं का दलाल

Google source verification

पीलीभीत। सूबे के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे यहां उन्होने अति पिछडें और दलित सम्मेलन में भाग लिया और उनको अधिकार दिलाने के लिए एकजुट होने को कहा है। इस दौरान उन्होने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाये कि भाजपा हिन्दु-मुस्लिम की लड़ाई कराकर वोटों की राजनीति करती है।

27 को करेगें लखनऊ में बड़ा सम्मेलन
सूबे के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीलीभीत वैंकट हॉल में आयोजित अधिकार सम्मेलन के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। ओमप्रकाश राजभर ने हुंकार भरते हुए अति पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए उनके साथ की जरूरत बताई, उन्होने कहा कि जब तक पिछड़े व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ाओगे तब तक यह सामंतवादी सोच आगे नहीं जाने देगे। पहली बार पीलीभीत आये कैबिनेट मंत्री ने मंच से अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होने पीलीभीत के सम्मेलन में कम भीड़ देखते हुए कहा कि यहां हम कमज़ोर है आप आओ 27 तारीख़ को हम एक सम्मेलन कर रहें हैं वहां कम से कम 20 लाख अति दलित व पिछडे़ भाग लेगें और इस सरकार को वो अपनी शक्ति दिखाएंगे।

अंग्रेज़ी हुकूमत में हिन्दुत्व ख़तरे में नहीं था जो आज भाजपा कहती हैं
राजनेताओं पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि जो वर्ग पिछड़ों और दलित का काम करेगा वोही दिल्ली पर राज करेगा यह ओम प्रकाश राजभर कहते है। दिल्ली में बैठे नेताओं ने बहुत बहकावे की राजनीति कर ली अब हम बहकने वाले नहीं है। उन्होने भाजपा और हिन्दुवादी संगठनों पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब यहां पर अंग्रेजी हुकूमत थी और उनका शासन चल रहा था तब हिन्दू ख़तरे में नहीं था। लेकिन आज दिल्ली में हिन्दू का शासन हैं उत्तर प्रदेश में हिन्दू का शासन हैं और हिन्दू कह रहा हैं की हिन्दू ख़तरे में हैं। यह सरकार हिन्दू ख़तरे में हैं कहकर डराती हैं क्योंकि हिन्दू ख़तरे में नहीं है बल्कि यह सरकार ख़तरे में हैं।

नेताओं ने हमें 6 हज़ार जातियों में बांटा
मनुवाद पर बोले कि अगर हाथ में लोटा लेकर और जनेऊ पहनकर पैदा होता तो मैं कहता कि एक ब्राहम्ण का बेटा पैदा हुआ हैं। क्षत्रीय का बेटा हाथ में धनुष लेकर और मुकुट पहने पैदा हुआ होता तो मैं मानता कि क्षत्रीय का बेटा पैदा हुआ है। यादव का बेटा पैदा हो तो भैंस-बकरी लेकर पैदा हो तो मानता। माँ के पेट से सिर्फ इंसान पैदा होता हैं नाकि किसी धर्म जाति का। यह सब इन चालाक लोगो ने किया हैं पहले तो हमें हिन्दु-मुसलमान में बांटा और उसके बाद फिर हमें 6 हज़ार ऊचीं-नीची जातियों में बांटकर भेदभाव पैदा किया और अपनी सियासत की रोटियां सेंकी।

अधिकारी करते भूमाफियाओं की शिफारिश
पीलीभीत में इन दिनों चर्चित दलित छात्रों के लिये बनाए गए बापू छात्रावास का मामला गरमाया हुआ हैं। उन्होनें बताया कि जिलाधिकारी से उनकी बात हुयी उन्होने बताया कि वो जांच करा रहें हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होने प्रदेश के नौकरशाह अधिकारी पर बहुत बडे़ आरोप लगाये हैं कि भूमाफियाओं के सामने यह अधिकारी गिड़गिड़ाते हैं, क्योंकि भूमाफिया इन अधिकारियों को माल पहुंचा देते हैं। अधिकारी इनकी तारीफ़ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें इनसे रिश्वत मिलती हैं।

धर्म ठेकेदार बनने वालों की खोली पोल
अंत में उन्होनें फिर हिन्दुत्व की बात छेड़ते हुए कहा कि हिन्दू खुद को कट्टर कहता हैं, अब देखो मुसलमान को जबतक वो कलमा नहीं पढ़ता मुसालमानी नहीं होती तबतक वो मुसलमान नहीं कहलाता। उन्होने भाजपा पर समाज को तोड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि आप हिन्दू तब बनते हो जब आपको वोट डालना होता हैं और जब वोट डल जाता तब आप फिर से अपनी जातियों में बंट जाते है। हिन्दुत्व की बात करने वाले नेताओं को उन्होनें ठेकेदार बताते हुए निशाना साधा कि पूछो प्रवीन तोगड़िया से अपनी बहन की शादी मुसलमानों में क्यों की, लाल कृष्ण अडवानी की भतीजी की शादी एक मुसलमान के साथ हुयी और ऐसे ही मुरली मनोहर जोशी यह सब हिन्दुओं के ठेकेदार बनते हैं। लेकिन हक़ीकत में कुछ और हैं और हिन्दुओं लड़ाकर अपनी राजनीति कर रहे हैं।

यह थे शामिल
सम्मलेन का आयोजन मुन्नू कश्यप ने किया था, भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज कश्यप, जगदीश शर्मा, राजपाल, जगन्नाथ चक्रवर्ती, रूपलाल, दीपू कश्यप, सुरेश कश्यप, हिम्मत खॉ, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।