8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के बाद यूपी बना खालिस्तानियों का गढ़, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Khalistani Terrorist Encounter: यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आपको बता दें कि यह वही आतंकी हैं, जिन्होंने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमला किया था।

2 min read
Google source verification
Pilibhit Encounter
Play video

Pilibhit Encounter News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में तीनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

जॉइंट ऑपरेशन में हुई कार्रवाई

दरअसल, यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। पंजाब पुलिस की टीम यूपी पुलिस के साथ मिलकर तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई थी। दोनों टीमों के जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार सुबह यह कार्रवाई हुई है। तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्य हैं। तीनों आतंकी की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में की गई है।

गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि इन्हीं आतंकियों ने कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था।

यह भी पढ़ें: वो कुंभ मेला, जिसमें 800 लोगों की हुई थी मौत, मच गई थी भगदड़

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी पर 19 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पुलिस द्वारा जब्त किए गए ऑटो पर ग्रेनेड फेंका। इस चौकी को एक महीने पहले बंद कर दिया गया था। इस हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

इसके बाद 21 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। धमाके से आसपास के लोग डर गए। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने ली। आपको बता दें कि मात्र 28 दिनों में पंजाब में 8 बार ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं।