
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जहीरुद्दीन
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शख्स ने अपनी पत्नी को जबरन गंजा कर दिया। पत्नी का कसूर ये था कि उसके बने खाने में बाल निकल आया था। इस पर ये शख्स इतना गुस्सा हुआ कि पत्नी के सिर पर बाल ही नहीं छोड़े।
पत्नी बोली- पहली पीटा, फिर गंजा किया
पीलीभीत की रहने वाली 30 साल की सीमा ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि उस की शादी जहीरुद्दीन से 7 साल पहले हुई थी। सीमा की शिकायत के मुताबिक, शुक्रवार को उसने खाना बनाया और जहीरुद्दीन को परोसा।
जहीरुद्दीन ने जैसे ही खाना शुरू किया तो थाली फेंक दी और चिल्लाने लगा। सीमा ने पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी और कहा कि खाने में बाल भी नहीं देखती है। सीमा ने दूसरा खाना ला देने की बात कही लेकिन जहीरुद्दीन ने उसके साथ मारपीट जारी रखी।
ट्रिमर से कर दिया गंजा
जहीरुद्दीन ने मारपीट के बाद सीमा के हाथ-पैर बांध दिए। वो चिल्लाई तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद वो ट्रिमर लाया और सीमा के सिर के सारे बाल काट दिए। सीमा को गंजा करने के बाद उसे रोती बिलखती छोड़ जहीरुद्दीन वहां से चला गया।
हाथ-पैर खुलने के बाद सीमा ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी। उसके परिवार के लोग आए तो वो उसे लेकर थाने पहुंचे। सीमा ने पति के साथ सास और देवर के खिलाफ भी नामजद एफआईआर कराई है। सीमा का कहना है कि मारपीट में सास और देवर ने पति का साथ दिया। जब उसे गंजा किया गया तब भी वो तमाशा देखते रहे।
दहेज के लिए तंग करते हैं ससुराल वाले
महिला का कहना है कि उसके साथ मारपीट का ये पहला मामला नहीं है। शादी के बाद लगातार उससे दहेज की मांद की जाती रही है। इसी बात पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई। इस बार बात हद से बढ़ी तो उसने पुलिस से शिकायत की है।
पीलीभीत पुलिस ने सीमा की शिकायत पर उसके पति, सास और देवर के खिलाफ मारपीट और दहेज अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
11 Dec 2022 08:34 am
Published on:
11 Dec 2022 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
