
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मारा शुगर फैक्ट्री पर छापा, ये मिली कमियां
पीलीभीत। बढ़ते प्रदूषण को लेकर शासन व प्रशासन अब गंभीर हो गया है। आज पीलीभीत की सिटी मजिस्ट्रेट रितु पुनिया के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पीलीभीत शहर की ललित हरि शुगर फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के उपकरणों का निरीक्षण किया गया। फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए आधे से अधिक उपकरण खराब पाए गए। वहीं दूसरी फैक्ट्री का तरल केमिकल वेस्ट डायरेक्ट नाले में गिरता नजर आया। जिसके बाद जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त रिपोर्ट के बाद पीलीभीत के ललित हरी शुगर फैक्ट्री पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज पीलीभीत पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पीलीभीत की सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया के साथ शहर की ललित हरि शुगर फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शुगर फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगी ईटीपी संतोषजनक अवस्था में चलती नहीं पाई गई। वहीं फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं में भी वायु प्रदूषण निस्तारण की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अधिकारी जितेंद्र का कहना है कि फैक्ट्री में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। साथ ही साथ फैक्ट्री से निकलने वाली बैगास पर भी पानी का छिड़काव नहीं मिला है जिससे वायु प्रदूषण का खतरा काफी बढ़ जाता है। सभी कमियों के आधार पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।
Published on:
20 Nov 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
